Ball Tampering row : David Warner's wife blames herself for his actions | वनइंडिया हिंदी

2018-04-02 18

Australia former vice-captain David Warner's wife Candice said today she blamed herself for his part in the ball-tampering scandal, adding that the taunts they faced in South Africa took a huge toll. Opening batsman Warner was banned for one year from domestic and international cricket over the plot to change the condition of the ball on the third day of the third Test against South Africa.


ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस ने रविवार को कहा कि गेंद से छेड़खानी के विवाद में वह खुद को भी दोषी मानती हैं क्योंकि उनके पति को साउथ अफ्रीका में जो ताने सहने पड़े, आखिर में उन्हें उसका खामियाजा भुगतना पड़ा। सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी करने की योजना बनाने में शामिल होने का दोषी पाया गया और उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।